Tuesday 5 September 2017

क्या वाकई में फिर एक अंदोलन और होगा उत्तराखंड के पहाड़ों में

क्या वाकई में फिर एक अंदोलन और होगा उत्तराखंड के पहाड़ों में, इस बार का अंदोलन पहाड़ के जल जंगल जमीं और वहां की जवानी को बचाने के लिए होगा, कवि ओम प्रकाश सेमवाल जी की कलम से निकला गीत बहुत कुछ कहता है इस सुलगते अंदोलन के बारे में, इस गीत के माध्यम से उन्होने पहाड़ की पीड़ा को बेखूबी कहा है, ओम बधानी और मीना राणा जी की सुन्दर आवाज के साथ पहाड़ के जनमानस तक इस गीत को पहुँचाया है,
जरूर सुनिए इस गीत को

 

No comments:

Post a Comment

गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली

 गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली        गढ़वाली भाषा का प्रारम्भ कब से हुआ इसके प्रमाण नहीं मिलते हैं। गढ़वाली का बोलचाल या मौखिक रूप तब स...