Friday 25 August 2017

रिलीज हुआ किशन महिपाल का नया उत्तराखंडी गीत "स्याळी शंकरा "

फिर एक बार अपनी आवाज से धूम मचाने को आ चुका है किशना महिपाल का "स्याली शंकरा" गढ़वाली गीत, गौरतलब है कि किशन महिपाल के फ्युलोडिया गीत को अभी तकंप MP3 और विडिओ वर्जन को 45 लाख से ऊपर लोग देख चुके है , इसके आलावा इस गीत में उत्तराखंड के नए टेलेंट ने अपने हिसाब से अलग-अलग स्टाइल में नृत्य किया है, इन के द्वारा बनाये गए विडिओ को भी लाखो लोगों ने देखा है, इस


तरह से उत्तराखंड के गीत संगीत में यह गाना सबसे ज़्यदा देखा जाने वाला गीत बना हुआ है, क्या किशन महिपाल का नया गीत स्याळी शंकरा इस गीत के रिकॉर्ड को ब्रेक करेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बातयेगा, स्याळी शंकरा का म्यूजिक ईशान डोभाल ने तैयार किया है और रिदम उत्तराखंड के जाने माने ढोलक वादक सुभाष पांडे जी का है, स्याळी शंकरा का पूरा गीत इस लिंक को ओपन करके दिखिए

No comments:

Post a Comment

गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली

 गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली        गढ़वाली भाषा का प्रारम्भ कब से हुआ इसके प्रमाण नहीं मिलते हैं। गढ़वाली का बोलचाल या मौखिक रूप तब स...