![]() |
स्कैच - अतुल गुसाईं "जाखी" |
हे चित्रकला के हुनरबंद।
एक चित्र बैकुंठ का रंग भरकर सजा देना।
एक चित्र पर मृत्यु लोक का हाल बता देना
मिलकर शहीद आन्दोलनकारियों से एक बार
उत्तराखंड का चित्र बनाकर दिखाना जरुर हाल
ज्ञान हो जायेगा उन्हें कलवन्ति हाथों से भरे रंगो से
उत्तराखंड की दशा पर नाराज हो जायेंगे अपनों से
जगह जगह मदिरालय का एक चित्र भी बना देना
गाँव में बंद बिद्यालय को तुम एक कृति से बता देना
गाँव से शहर जाते लोगों की चित्र में उकेरना कतार
संशाधनो की लुट पर नेताओं को बनाना एक सूत्रधार
गैरसैण को चित्र में गेंद रूप में उकेरकर जरुर दिखाना
अभी भी देहरादून में मौज कर रहे है ये जरुर बताना
कन्हैयालाल, गिरदा,राही जी, कुंवर से करना मुलाक़ात।
कोई रचना रांची होगी तो कुची से बना देना उनके जज्बात
प्रदीप रावत "खुदेड़"
27/10/2017
No comments:
Post a Comment