Friday 25 August 2017

एक हफ्ते में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गढ़वाली हास्य VIDEO

आखरि इस विडिओ में ऐसा क्या है कि यह एक हफ्ते में उत्तराखंड यू ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला विडिओ बन गया, अभी तक इस विडिओ को दो लाख पैंतीस हजार से भी ज्यादा बार  देखा गया है, एक कमरे में विना किसी स्क्रिप्ट, बिना किसी तैयारी, और बिना मजे कलाकारों, के द्वारा फिल्माया गया है, आप देख सकते है की बहार की आवाजे भी इस विडिओ में आ रही है, हालाँकि इसमें पुरुष कलाकार धारा प्रवाह गढ़वाली बोल रहा है, उसकी भाषा पर पकड़ अच्छी होने के साथ टाइमिंग अच्छी है जो लोगो को पसंद आ रही है, लड़की को गढ़वाली नहीं आने के बाद भी वह गढ़वाली के कठिन शब्दों को समझ रही है, और उसका जवाब अपने अंदाज में दे रही है, यही इस विडिओ की खासियत है, जो लोगों को देखने और शेयर करने पर मजबूर कर रही है |
जहाँ कुछ साल पहले उत्तरखंड में सिनेमा लगभग ख़त्म सा हो गया था, यू ट्यूब आने के बाद धीरे-धीरे सही पर उत्तराखण्डी सिनेमा अपनी पकड़ मजबूत बना रहा है, और कई लोग इसमें काम करने को तैयार हो रहे है, अभी हाल ही में अनमोल प्रोडक्शन ने "पहाड़ी घचेक" नाम से एक कुमाउनी सीरीज निकली है जो लोगों को बहुत पसंद, गौरतलब है की अनमोल प्रोडक्शन ने अभी हाल ही में गोपी भेना नाम से एक कुमाऊंनी फिल्म भी बनायीं थी जो लोगों को बहुत पसंद आयी जल्द यह फिल्म ऑनलाइन भी देश विदेश में दिखाई जाए वाली है ,
इसी प्रकार ईजा प्रोडक्शन भी गढ़वाली कुमाउनी सीरीज जल्द लाने वाले है जिसकी आजकल दिल्ली के अलग अलग जगह पर शूटिंग चल रही है, ईजा प्रोडक्शन लोकरंग टीवी के माध्यम से फसक नाम से भी एक सीरीज चला रहा है, गढ़वाली और कुमाउँनी कविताओं को भी ईजा प्रोडक्शन लोगों के बीच लाने का काम कर रहा है
वही राखी धनै अपनी गढ़वाली सीरीज के माधयम से प्रसिद्ध हो चुकी है, बीइंग उत्तराखंडी के नाम से यह सीरीज काफी दिनों से यू ट्यूब पर पसंद की जा रही है, इसमें एक और जाना माना नाम और है भगवान् चंद जो छोटे जोक के माध्यम से यु ट्यूब पर छाये रहते है, कुल मिलकर हम कह सकते है की आने वाले वाला वक्त उत्तराखंडी सिनेमा में कुछ नया होने होने जा रहा है,

No comments:

Post a Comment

गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली

 गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली        गढ़वाली भाषा का प्रारम्भ कब से हुआ इसके प्रमाण नहीं मिलते हैं। गढ़वाली का बोलचाल या मौखिक रूप तब स...