Tuesday 29 August 2017

सुशील बहुगुणा की एक और शानदार रिपोर्ट NDTV के सौजन्य से - प्राइम टाइम : चीन की सीमा से लगे आख़िरी गांव का हाल

चीन की सीमा से लगा भारत का ये आखिरी गांव है. लेकिन ये हमारे देखने का नज़रिया भर है. दूसरी तरफ़ से देखें तो ये भारत का पहला गांव भी है. लेकिन शायद हमने अपने गांवों को इस तरह देखना बंद कर दिया है. पहला होने की हैसियत, गांवों को अब कहां हासिल रह गई है. हम अब बड़ी-बड़ी योजनाओं, बड़े-बड़े सपनों की बात करते हैं. छोटी-छोटी सच्चाइयां इस विराट कहानी में जैसे ओझल हो जाती हैं. By NDTV 




No comments:

Post a Comment

गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली

 गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली        गढ़वाली भाषा का प्रारम्भ कब से हुआ इसके प्रमाण नहीं मिलते हैं। गढ़वाली का बोलचाल या मौखिक रूप तब स...