Saturday 29 July 2017

समाज के युवा वर्ग को सन्देश देता ढोल रसिया गीत # Dhol Rasiya Garhwali Song

 ढोल रसिया एक ऐसा गीत जो अपने आप में एक छोटी सी कहानी को समेटे हुए है गायक राजलक्ष्मी "गुड़िया" और विजय भारती के स्वरों में और Ashish Nava के संगीत से सजा यह शानदार लोकेसन में फिल्माया हुआ गीत एक समाज को एक सन्देश भी देता है,
जहां आज के दौर में नयी पीढ़ी के लड़के जाती के बंधनो को तोड़कर एक दूसरे से प्रेम करने

और जब उनके समाज उनकी जाती को यह प्रेम मंजूर नहीं होता है तो वह अपनी इज्जत के खातिर ऑनर किलिंग करने में भी नहीं हिचकते है वही ढोल रसिया गीत के नायक और नायिका जो अलग अलग जाती के किसी प्रकार से अपने समाज के लिए अपने प्रेम की बलि चढा देते है

No comments:

Post a Comment

गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली

 गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली        गढ़वाली भाषा का प्रारम्भ कब से हुआ इसके प्रमाण नहीं मिलते हैं। गढ़वाली का बोलचाल या मौखिक रूप तब स...