Sunday, 30 July 2017

बल मछली जल की रानी है #©® धर्मपाल रावत




बल मछली जल की रानी है
अर् जीवन उसका पानी है...

दो-चार किलो तक की
मिली तो बल खानी है
सौ किलो से ऊपर हुई तो
कभी न जीभ ललचानी है...

अगर गलती से पकड़ ली
तो फ़ोटो नहीं खिंचानी है
अगर खींची तो भूल से भी
फेसबुक पे नहीं चुलानी है...

फ़ोटो डाल के फ़ेसबुक पे
मुसीबत न कभी बुलानी है
प्रशासन है हमारा चौकन्ना
क्यों जेल की हवा खानी है...

तुम गँवार हो बल तुम्हारी
कीमत कब किसने जानी है
गाय-बकरी इंसान की भले
जानवरों के लिए कुर्बानी है...

खा लो भले असूज-मंगसीर में
पर सौँण में बिल्कुल नहीं खानी है
भैर बन जाना तुम देवभूमि के देव
भितर भले ल्वतगी खूब चपानी है...

जब कोई नरभक्षी करता हानि है
तब न किसी को कोई परेशानी है...
बल मछली जल की रानी है
अर् जीवन उसका पानी है....

©® धर्मपाल रावत
ग्राम- सुन्दरखाल, ब्लॉक- बीरोंखाल
जिला- पौड़ी गढ़वाल-246169.



No comments:

Post a Comment

गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली

 गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली        गढ़वाली भाषा का प्रारम्भ कब से हुआ इसके प्रमाण नहीं मिलते हैं। गढ़वाली का बोलचाल या मौखिक रूप तब स...