कोई गीत 24 घंटे में लगभग एक लाख दर्शको द्वारा देखा जाता है है यह उत्तराखंड गीत संगीत और दर्शको के लिए भी शुभ संकेत है। "फ्यूलोडिया" गीत जिसे उत्तराखंड के जाने माने गायक किशन महिपाल ने गया है । जिस पर नकारत्मक प्रतिक्रया के बाद भी बहुत पसंद किया जा रहा है।
गौरतलब है कि उस हफ्ते दो चलचित्र गीत यू ट्यूब पर रिलीज हुए थे एक गीत उत्तराखंड में "फ्यूलोडिया" जिसका आडियो दो साल पहले आ गया था जिसे 22लाख से ज्यादा दर्शक मिल चुके है। यह गीत उत्तराखंड का पहला गीत है जिसे २२ लाख से दर्शकों ने देखा है। अब इसका चलचित्र गीत यूं ट्यूब पर अपलोड किया गया है। जब से दर्शकों को रौन ग्रुप द्वारा यह सन्देश रिलीज किया गया था कि "फ्यूलोडिया" गीत का विडियो 25 मार्च को रिलीज किया जायेगा। लोगों में इस दिन का बड़ा बेसब्री से इंतजार था। और दर्शक बाहुबली-2 फिल्म की तरह इस गीत का अपलोड होने का इंतज़ार 25 तारीख को दिन से ही करने लगे। रात को जब यह गीत रिलीज हुआ और लोगो ने इस गीत के चलचित्र को देखा तो उन्हें निराशा हाथ लगी। जितना बड़ा हिट यह गीत था। उसका फिल्मांकन उस स्तर का न देखकर दर्शकों के नकारत्मक कमेन्ट यूं ट्यूब पर आने शुरू हो गए। जिसकी सफाई देने के लिए गायक किशन महिपाल को आना पड़ा। दर्शको को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मात्र यू ट्यूब के लिए बनाये गए विडिओ के लिए वह बिलकुल भी ये अपेक्षा न करें कि उस पर ज्यादा पैंसा खर्च किया जायेगा। क्योंकि यूं ट्यूब फ्री माध्यम है गीत संगीत सुनने का। यू ट्यूब से उतनी इनकम नहीं होती है जितना एक गाने को बनाने में खर्च होता है। हाँ अगर वह बाज़ार से cd खरीदते है तो वह सवाल उठा सकते है और यह तह कर सकते है किस गीत को हिट कहना है और किसे फ्लॉप। हालाँकि दर्शको के मामले में यह गीत पिछले 24 घंटे में 1लाख से ज्यादा लोगों द्वारा हिट किया गया है। जो यह दर्शाता है कि उत्तराखंड गीत संगीत के दिन फिर से वापस आ गए है।और अब अन्य लोग भी अच्छा गीत संगीत लेकर दर्शकों के बीच आयेंगे।आवाज की धनी 9 साल की शगुन उनियाल की आवाज में सुनिए एक प्यारा सा गीत
इस गीत से पहले sd productiob द्वारा बिदुमती का विडिओ गीत हिट हो चूका है । जिस गीत को उत्तराखंड में "डोबरा चाटी पुल बनाओ" और पहाड़ो में गरीब क्रांति द्वारा चकबंदी की मांग का "चकबंदी" गीत के माद्यम से लोगो में जनजागरण कर चुके उबरते कवि और गायक "सुरेन्द्र सेमवाल" का गीत बिन्दुमती का चलचित्र भी यू ट्यूब पर रिलीज किया गया। जिसके आडियो को दर्शकों ने काफी सराहा था। उसका बीडीओ आते ही उसे एक हफ्ते में 75 हजार दर्शक देख चुके है। बिदुमती का फिल्मांकन उत्तराखंड में शूटिंग स्थान चयन करने में बिख्यात निदेशक "राज-आर्यन" ने किया है इस गीत की हर कोई तारीफ कर रहा है। बिदुमती गीत को हर्षिल में शूट किया गया है। जहाँ राम तेरी गंगा मैली की शूटिंग की गयी थी।नरेन्द्र सिंह नेगी जी की नयी रचना आपको रोमांचित कर देगी। ये नहीं सुनी तो कुछ नहीं सुना
गौरतलब है कि इस महीने पांडावास द्वारा यू-ट्यूब पर "फुलारी" गीत अपलोड किया गया था जो उत्तराखंड की संस्कृति का एक अहम् त्यौहार है। "फुलारी" गीत को लगभग दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके है फुलारी" पहला गीत है जिसे हर वर्ग का श्रोता पसंद कर रहा है। तथा पांडवास के लिए देश विदेश से बधाई सन्देश आ रहे है। इन तीनो गीतों को मिले दर्शको से यह तह हो रहा है कि उत्तराखंड का गीत संगीत का भाबिष्य उज्जवल है।