Thursday, 23 June 2016

बेच दी है मातृ भूमि

बेच दी है मातृ भूमि तुमने,
तुम्हे जहनुम भी नसीब नहीं होगा।
जब दफना रहे होंगे तुम्हे,
तब कोई अपना तुम्हारे करीब नहीं होगा।
कोई अपना ही बेच दे इस धरा को,
ऐसा तो तेरे अपनों का ख्वाब नहीं होगा।
उनकी आँखों में आँसू होंगे,
तब तेरे पास कोई जवाब नहीं होगा।

प्रदीप सिंह रावत ''खुदेड़''

No comments:

Post a Comment

गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली

 गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली        गढ़वाली भाषा का प्रारम्भ कब से हुआ इसके प्रमाण नहीं मिलते हैं। गढ़वाली का बोलचाल या मौखिक रूप तब स...