Friday, 2 December 2022
बीबीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताय
पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ गुलावठी थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी। युवक का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उसने एसएसपी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
बीबीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने गांव निवासी युवती से वर्ष 2017 में लव मैरिज की थी। शादी के बाद कुछ महीने तक सब ठीक ठाक चलता रहा, बाद में उसकी पत्नी के गांव निवासी एक युवक से अवैध संबंध हो गए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली
गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली गढ़वाली भाषा का प्रारम्भ कब से हुआ इसके प्रमाण नहीं मिलते हैं। गढ़वाली का बोलचाल या मौखिक रूप तब स...
-
सुनिए नरेंद्र सिंह नेगी जी की आवज में गिर्दा का लिखा गीत "जैता एक दिन त आलू दिन ई दुनि में ततुक नी लगा उदैख, घुणन मुनई न टेक जैता...
-
राजनीती के राजाओं से मैं।। हर दिन हर पल लुट रहा हूँ।। पवित्र मेरी प्रकृति फिर भी ।। दूषित लोगों से हरपल घुट रहा हूँ ।...
-
वह सुमन ही था ! जो मुरझाकर भी अभी खिला हुआ हैं। वह सुमन का ही बीज है ! जिससे हमें सत्य, संघर्ष, का सहास मिला हुआ है। व...
No comments:
Post a Comment