पहली बार मुझे एक ऐसे जुनूनी पहाड़ी युवा से मिलने सौभागय प्राप्त हुआ | जिसने सरकार की छोटी मदद से अपने साथ- साथ गांव के कई परिवार के लिए गांव में ही रोजगार जुटा दिया, जी यह है अनिल रावत जी, इनसे
मै पौड़ी में चकबंदी जनजागरण कार्यक्रम में मिला था, अनिल एक सफल किसान की भूमिका निभा रहे, आज अनिल रावत साग सब्जी के अलावा मुर्गी पालन, मधुमखी पालन, मछली पालन, के आलावा जल्द कीवी की पेड़ भी अपने खेतों में लगाने वाले है, इस गाने में जो अहम् किरदार है वह खुद अनिल और उनकी टीम कर रही है,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें