Tuesday, 24 July 2018

SHREE DEV SUMAN || वह सुमन ही था !




वह सुमन ही था !
जो मुरझाकर भी अभी खिला हुआ हैं।
वह सुमन का ही बीज है !
जिससे हमें सत्य, संघर्ष, का सहास मिला हुआ है।

वह सुमन ही था !
जिसने लोकहित में अपनी जवानी खपा दी।
वह सुमन ही तो था !
जिसने जुल्मियों को जनमानस की ताकत बता दी ।

वह सुमन ही था !
जिसने इतिहास में एक नया अध्याय  लिखा था।
वह सुमन ही तो था !
जो लाख जुल्म पर भी बिल्कुल नही झुका था।

ऐसे सुमन को मै !
उनके चरणों में श्रदा सुमन चढ़कर प्रणाम करता हूँ ।
ऐसे श्रीदेव को मैं
महादेव मानकर झुककर नमन करता हूँ

प्रदीप रावत खुदेड़

गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली

 गढ़वाल के राजवंश की भाषा थी गढ़वाली        गढ़वाली भाषा का प्रारम्भ कब से हुआ इसके प्रमाण नहीं मिलते हैं। गढ़वाली का बोलचाल या मौखिक रूप तब स...