कुमार विश्वास एक नए वीडियो के साथ सामने आए हैं. वह लंबे समय से ‘आप’ के कैंपेन और प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं और इस बार उन्होंने देश के सामयिक मुद्दों पर पार्टी लाइन से इतर विचार रखे हैं. वीडियो में कुमार किसी नेता की तरह नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी कवि की तरह कश्मीर, कुलभूषण जाधव और अरविंद केजरीवाल पर बात कर रहे हैं. वह लोगों की सुप्तता को लताड़ते हुए उनसे राजनीतिक खोलों से बाहर आने के लिए कह रहे हैं.
बेबाक राय रखने के लिए मशहूर कुमार अपनी पार्टी में कई बार असहमतियां जता चुके हैं. उन पर बीजेपी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखने का आरोप भी लगा, लेकिन इस वीडियो में उन्होंने न सिर्फ प्रधानमंत्री और बीजेपी से सवाल किया, बल्कि इशारों-इशारों में यह भी बता दिया कि ‘आप’ और केजरीवाल भी आलोचना से ऊपर नहीं हैं. उनकी ये बात ‘आप’ को चुभ सकती है कि कुछ लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर सरकार से श्रेय छीनने की कोशिश कर रहे हैं. वह लोगों को पार्टी लाइन से हटने और नेताओं की अंधी निष्ठा से बाहर आने की सलाह दे रहे हैं और खुद भी ऐसा कर रहे हैं.
अगर ‘बोल्ड’ शब्द मनोरंजन जगत के लिए आरक्षित नहीं है, तो कुमार का यह वीडियो बोल्ड है. वह शुरुआत में ही चेताते हैं कि किसी कवि, राजनीतिक पार्टी में काम करने वाले कार्यकर्ता या किसी सोशल एक्टिविस्ट कुमार विश्वास को कुछ देर एक किनारे रखकर सिर्फ उनकी बात पर गौर किया जाए.
बेबाक राय रखने के लिए मशहूर कुमार अपनी पार्टी में कई बार असहमतियां जता चुके हैं. उन पर बीजेपी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखने का आरोप भी लगा, लेकिन इस वीडियो में उन्होंने न सिर्फ प्रधानमंत्री और बीजेपी से सवाल किया, बल्कि इशारों-इशारों में यह भी बता दिया कि ‘आप’ और केजरीवाल भी आलोचना से ऊपर नहीं हैं. उनकी ये बात ‘आप’ को चुभ सकती है कि कुछ लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर सरकार से श्रेय छीनने की कोशिश कर रहे हैं. वह लोगों को पार्टी लाइन से हटने और नेताओं की अंधी निष्ठा से बाहर आने की सलाह दे रहे हैं और खुद भी ऐसा कर रहे हैं.
अगर ‘बोल्ड’ शब्द मनोरंजन जगत के लिए आरक्षित नहीं है, तो कुमार का यह वीडियो बोल्ड है. वह शुरुआत में ही चेताते हैं कि किसी कवि, राजनीतिक पार्टी में काम करने वाले कार्यकर्ता या किसी सोशल एक्टिविस्ट कुमार विश्वास को कुछ देर एक किनारे रखकर सिर्फ उनकी बात पर गौर किया जाए.